Stránka 1 z 1

Antyodaya Anna Yojana

Napsal: úte bře 04, 2025 6:27 am
od lokpahal
भारत सरकार द्वारा गरीबी रेखा से नीचे जीवन व्यापन करने वाले लोगों के लिए अन्‍त्‍योदय अन्‍न योजना ( Antyodaya Anna Yojana ) की शुरुआत की गई है। इस योजना के तहत आवेदक को ₹3 रूपये प्रति किलोग्राम चावल और ₹2 रूपये प्रति किलोग्राम गेहूं दिए जाते हैं। इस योजना के जरिए आवेदक को 35 किलोग्राम तक राशन हर महीने दिया जाता है। इस योजना का लाभ निराश्रित विधवा स्त्री, 60 वर्ष से अधिक आयु वाले व्यक्ति, कारीगर या शिल्पकार जैसे कार्य करने वाले व्यक्ति और 15 हजार रूपये प्रति वर्ष कमाने वाले व्यक्ति ले सकते हैं। इस योजना में आवेदन करने के लिए आपके पास आधार कार्ड, बीपीएल कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, मोबाइल नंबर और पासपोर्ट साइज फोटो होना चाहिए।

Re: Antyodaya Anna Yojana

Napsal: sob črc 26, 2025 4:40 am
od xiniu